AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग दें : रवीन्द्र सिंवर

ABSLM -12/03/ 2015 

हैल्पलाइन नंबर 88140-56100 पर दें सूचना
गांव रोड़ी में किया ग्रामीणों को संबोधित
सिरसा, 12 मार्च। जिलाभर में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत उपपुलिस अधीक्षक सिरसा रवीन्द्र सिंवर जिला के गांव रोड़ी में बुधवार शाम पहुंचे। उपपुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर गांव में गठित की गई नशामुक्ति कमेटी तथा गांव के अन्य लोगों की बैठक ली। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपपुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंवर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी के नेतृत्व में जिलाभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक हैल्पलाइन नंबर 88140-56100 जारी की गई है। उपपुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा बेचने वालों की जानकारी आप उक्त हैल्पलाइन पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पुलिस विभाग द्वारा पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से अपने आपको तथा अपने बच्चों को दूर रखें तथा नशामुक्त समाज बनाने में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति न तो अपने परिवार का भला कर सकता है और न ही समाज का भला कर सकता है। उपपुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि वे शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में अपने आपको साबित कर गांव का नाम रौशन करें। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंवर ने गांव के युवाओं से आह्वान किया कि वे गांव में युवा क्लब गठित करें तथा नशे जैसी बुराई से अपने आपको दूर रखें तथा अन्य लोगों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल स्वस्थ समाज बनाने में करें। इस अवसर पर रोड़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवनारायण तथा गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है