ABSLM-
औढ़ा, 13 मार्च। उपायुक्त श्री निखिल गजराज की अध्यक्षता में गांव चकेरियां व जलालआना मे खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव चकेरियां में गांववासियों ने उपायुक्त के सम्मुख 44 व जलालआना में 35 समस्याएं व शिकायतें रखी। उपायुक्त श्री निखिल गजराज ने लोगों से कहा कि खुले दरबार लगाने का मकसद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की है ताकि आम आदमी अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने गांववासियों से कहा कि अगर आपके गांव में नशे की समस्या है तो उसे दूर करने के लिए सभी गांववासी मिलकर गांव को नशे मुक्त बनाने में अपना-अपना सहयोग दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यह बड़ा चिंतनीय विषय है कि गांव में लिंगानुपात बहुत कम है। गांव में एक हजार पुरूषों के पीछे 437 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या में शामिल पाया गया तो उनके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में नशे के कारण ही गांव का पतन होता है। उन्होनें युवाओं से कहा कि वे नशे के विरूद्ध आवाज उठाएं तथा खेलकूद व पढ़ाई में भाग लें। उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिये की गांव के लिंगानुपात में सुधार के लिए जांच करवाएं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे विभिन्न विभागों द्वारा बताई गई योजनाओं की जानकारी लेकर भरपूर लाभ उठाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अश्विन शैणवी ने ग्रामीणों को कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि आपके गांव में पिछले पांच वर्षों से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पुलिस विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 88140-56100 स्थापित किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी के भी खिलाफ गैर कानूनी कार्य करने पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व नम्बर गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि वे नशा मुक्ति अभियान में भरपूर सहयोग दे तथा नशे की विरोध में लोगों को अवगत करवाएं और नशा छोड़ कर एक अच्छा जीवन जीये।
एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा गांव का दौरा कर खुले दरबार लगा कर जनता की आम समस्याएं सुनकर समाधान किया जाता है। उन्होंने पीले कार्डाे व गुलाबी कार्डाे के बारे में बताया कि 31 मार्च के पश्चात दौबारा सर्वे करवाया जाएगा। इस अवसर पर गांव चकेरियां के लोगों द्वारा दिया गया मांगपत्र पढ़ कर उपायुक्त को गांव की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने ग्रामीणों को बताया कि आमजन की सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस सेवा 102 शुरू की गई है। कही भी किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है या घर में कोई गर्भवति महिला हो तो उसके ईलाज के लिए आप उक्त नम्बर पर किसी भी फोन से सम्पर्क कर सकते हैं। तुरन्त एम्बुलैंस सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को नशा छोडऩे के लिए कहा और जो नशा छोडऩा चाहते हैं नशा मुक्ति केन्द्र में दााखिल होकर नशे का छोड़े तथा नशा मुक्ति केन्द्र में मु$फ्त ईलाज किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नशा छोडऩे में उनका पूरा सहयोग करेंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री कृष्णलाल भारद्वाज ने विभाग द्वारा लागू की गई बुढापा, विधवा, विकलांग पैंशन तथा अन्य दी जाने वाली सहायताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को भरपूर लाभ उठाए।
इस मौके पर पर ग्राम पंचायत चकेरियां द्वारा गांव के स्कूल को अपग्रेड करने, स्कूल के 7 कमरों व स्टोर को कण्डम करवाने, ढाणियों में बिजली के पोल व कनेक्शन देने, आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन को बनवाने, डिसपैंशरी बनवाने, गांव में बारवर्कस की पाईपलाईन लीकेज है उसे ठीक करवाने, मोगा नम्बर 770 तक खाल टूटा है उसे पक्का बनवाने, वृद्धाश्रम की मुरम्मत करवाने, बस स्टेंड पर शैड बनवाने, गांव में शराब की नाजायज बिक्री बंद करवाने आदि समस्याएं उपायुक्त के सम्मुख रखी तो उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुए सम्बंधित विभागों को इन समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये। गांव चकेरियां के मुखतयार सिंह, जसविन्द्र सिह, नाजर ङ्क्षसह, जसपाल सिंह ने प्लाट लेने बारे अपनी समस्याऐं उपायुक्त से सामने रखी। इसी प्रकार पीला कार्ड बनाने बारे गांव के छिन्द्र कौर, सतनाम ङ्क्षसह व अन्य ग्रामीणों ने समस्या रखी तो उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कालांवाली में बनाई गई ऑटो मार्केट की सड़क का लेवल ज्यादा ऊंचा बनने के कारण ऑटो मार्केट के प्रधान हरबंस, अमर सिंह, कंवरजीत ङ्क्षसह ने उपायुक्त को लेवल सही करने के लिए आग्रह किया तो उपायुक्त ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस बारे कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव के राम ङ्क्षसह, जगमीत सरां, जसपाल सिंह आदि ने उपायुक्त के सम्मुख समस्या रखी की गांव की एक सड़क जो पंजाब की तरफ जाती है उसकी हालत काफी खस्ता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है इस सड़क की मुरम्मत करवाई जाए तो उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुए कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सुखदेव पुत्र भादर सिंह निवासी चकेरियां ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि उसने ट्यूबेल के कनेक् शन के लिए बिजली विभाग की सिक्योरेटी भी भर रखी है तथा टूयबवेल का कनेक् शन दिलवाया जाए इस पर उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिये की तुरन्त कार्यवाही की जाए। कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी चकेरियां ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि उसने दो वर्ष तक गांव में चोकीदार का कार्य किया है तथा उसे कोई वेतन नहीं किया गया। कृपया वेतन दिलवाया जाए। उपायुक्त ने इस बारे कार्यवाही करने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिये। कुलविन्द ङ्क्षसह पुत्र श्री गुरमेल ङ्क्षसंह निवासी वार्ड नम्बर 5 कालांवाली ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि व 20 वर्षाे से कैथल जेल में सजा काट रहा है तथा अब छुट्टी पर आया है उसे कैथल जेल से सिरसा जेल में बदला जाए। उपायुक्त ने एसडीएम को इस बारे कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव जलालआना की ग्राम पंचायत ने स्कूल की चारदीवारी का पूर्ननिर्माण करवाने, स्कूल का मुख्यद्वार ठीक करवाने, स्कूल के खेल मैदान के बीच में एक पानी का खाल है जो ढका हुआ नहीं है स्कूल के बाहर करवाने, जगमाल वाली रोड़ से लेकर चोरमार रोड़ तक सड़क को ऊंचा उठाने बारे, स्टेडियम से लेकर औढा रोड़ तक सड़क टूट चुकी है उसे बनाने बारे, गांव में कोई बस सुविधा नहीं है, बस लगवाने बारे। मैन रोड़ के साथ जो वाटर सप्लाई की पाईपलाईन है, वह कई जंगह से लिकेज है, उसे ठीक करवाने बारे खुले दरबार में अपनी समस्याएं रखी तो सम्बंधित विभागों को इस पर कार्यवाही करने के निर्दैश जारी किये गए। गांववासी जलालआना श्री हरबंस, सुखजीत कौर, संदीप ङ्क्षसह, राजाराम आदि ने मांग रखी कि उनके घरों का कोई रास्ता नही है जिस कारण उन्हें आने जाने में परेशानी होती है। पहले जहां से वे गुजरते थे वहां पर पंचायत ने प्लाट काट दिये हैं कृपया रास्ता दिलवाया जाए। इस पर कार्यवाही के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये गए। हरदीप, रेशम सिह, मलकीत सिंह निवासी जलालआना ने समस्या रखी की मैन फिरणी ने लेकर पूराने कुए से होकर गुरूद्वारे को जाने वाली गली का निर्माण करवाया जाए तथा अवतार ङ्क्षसह , सेवक, राजू आदि ने अंागनवाड़ी केन्द्र से जोहड़ तक गली मे पानी निकासी की व्यवस्था करने बारे समस्या रखी तो इस पर कार्यवाही करने के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये गए।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज श्री धर्मवीर ङ्क्षसह, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजेश शर्मा, पंचायत अधिकारी श्री भूप ङ्क्षसह, डा. भूषण गर्ग, गांव चकेरियां की सरपंच श्रीमती कुलविन्द्र कौर, जलालआना के सरपंच श्री जवविन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण व भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है