AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डेरा सच्चा सौदा में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

ABSLM - 07/02/2015


सिरसा( डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में होली का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इसंा के साथ होली पर्व मनाने विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा पहुंचे और नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान आयोजित रूहानी मजलिस में श्रद्धालुओं पर ज्ञान की अमृतवर्षा करते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह इसां ने कहा कि होली में आप पर वो रंग चढ़े, जिसमें आपकी कुलें रंग जाएं। वो रंग जो तमाम बद रंगों को दूर कर दे,वो  रंग जो काल-महाकाल के उतारने से भी उतरे ना,  वो रंग जो इन्सान को खुशियों से लबरेज कर दे, वो रंग जो प्यार  मोहब्बत से मालामाल कर दे, वो सतगुरु का रंग, अल्लाह, वाहेगुरु, मालिक का रंग का आप पर चढ़ता जाए और बदरंग दूर होता जाए।  परमपिता परमात्मा के प्यार के मार्ग तथा मानवता की सेवा के लिए जो दृढ इरादा, बुलंद हौंसले व यकीन से कदम बढ़ाते हैं तो उन्हें कदम कदम पर नजारे दिखने लग जाते हैं और  मालिक उन्हें कोई कमी नहीं छोड़तेे। 
इस अवसर पर उन्होंने अपने पावन कर कमलों से विशेष रूप से बनाई गई पिचकारी का बटन दबाया, जिससे पंडाल में लगे फव्वारों से गुलाबी रंग की बूंदे गिरने लगी और मात्र एक दो  मिनटों में ही पंडाल के नीचे उपस्थित जनसमूह गुलाबी रंग में रंगा गया। संत गुरमीत राम रहीम इसां ने 'एमएसजी  द मैसेंजर' फिल्म के प्रमोशन के लिए विदेश भ्रमण के अनुभवों को भी श्रद्धालुओं के साथ सांझा किया तथा एमएसजी द मैसेंजर फिल्म की शानदार सफलता पर साध संगत को आशीर्वाद दिया। उन्होंनें कहा कि फिल्म देखकर युवा पीढ़ी नशों व बुराइयों से तौबा कर रही है।  इस अवसर पर गायक प्रगट भागु ने 'मैं तां अपने खसम दे नाल होली खेलांगी' भजन गाया, जिस पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा। सत्संग के दौरान प्रवक्ता आदित्य इन्सां ने बताया कि प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान अनेक गणमान्य लोगों ने संत गुरमीत राम रहीम इसांं ने भेंट की तथा उनसे आशीर्वाद लिया। उनसे भेंट करने वालों में फिल्म स्टार बोमन ईरानी, सोहेल खान, विवेक ओबरॉय, अक्षय कुमार की पत्नी टविंकल खन्ना व बेटा, वरूण धवन सहित अनेक व्यवसायियों व विदेशी मूल के निवासियों शामिल थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है