ABSLM -07/03/2015
सिरसा, 7 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा का आज जिला के गांव शेरपुरा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन तथा जोरदार स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह के उपरांत उन्होंने राजवीर सिंह गोदारा के आवास में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी व प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गांववासियों व गोदारा परिवार द्वारा श्री जगदीश चोपड़ा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजित समारोह में ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए श्री चोपड़ा ने कहा कि देश में ईमानदारी का पहला नाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का है तथा प्रदेश में ईमानदारी का दूसरा नाम मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल का है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी ईमानदार है और वे ईमानदारी व निष्ठा के साथ समाज के की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं और वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपना कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में मुख्य समस्या भ्रष्टाचार है, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता के सेवक होते हैं, उन्हें लोगों की सेवा निस्वार्थ भावना से करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वच्छ प्रशासन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हो जाएं तथा यह एक युद्ध है इसे खत्म करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार के आह्वान पर भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार के निराकरण का समाधान भारतमाता के सपूत युवा वर्ग ही कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश का विकास समान रूप से किया जाएगा तथा सिरसा जिला भी विकास में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार आम नागरिक, झोंपड़ी वाले व गरीब लोगों की सरकार है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ एकजुट होकर देश, प्रदेश व समाज की उन्नति के लिए सामूहिक शक्ति प्रदान करके आगे बढ़ाने का काम करें।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी। गांववासियों द्वारा 24 घंटे बिजली देने, स्ट्रीट लाईट लगवाने की समस्या रखी। जिसका समाधान करने के लिए श्री चोपड़ा ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। गांव शेरपुरा व आसपास के गांव से आए लोगों ने इस रूट पर बस की सुविधा न होने कारण कॉलेज, स्कूलों में पढऩे वाली बच्चों व ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चोपड़ा ने इस समस्या का समाधान करते हुए जीएम रोडवेज व आरटीए को दूरभाष पर निर्देश दिये की तुरन्त इस रूट पर बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त ग्रामवसियों द्वारा अन्य समस्याएं रखी गई जिनका समाधान करने के लिए श्री चोपड़ा ने उन्हें आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री श्री यतिन्द्र सिंह ऐडवोकेट, डा. वेद बैनिवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रेणू शर्मा, भारतभूषण मिड्डा, नगरमण्डल अध्यक्ष सतपाल मेहता, युद्धवीर सिंह गोदारा, जयवीर गोदारा, सुखवीर गोदारा, डा. लालचंद,अमर ङ्क्षसह घोटिया, रत्नलाल बामणिया, हनुमान कुंडु, विनोद स्वामी, राजपाल बैनिवाल, रामकुमार कड़वासरा, सतपाल गिल, सज्जन कुमार, भजन लाल सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है