ABSLM-सिरसा, 13 मार्च।
भारत सरकार द्वारा एलपीजी पर सब्सिडी लेने के लिए उपाभोक्ताओं को अपने बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करवाया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व नोडल अधिकारी आधार कार्ड श्री रमेश कुमार गोयल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने एलपीजी की सब्सिडी लेने हेतू आधार लिंक करवाया था। उन उपभोक्ताओं की सब्सिडी अगर उनके बैंक खाते में नहीं आई है तो वे अपने मोबाईन से *99*99प्त डायल कर तथा उसके बाद अपना आधार नम्बर डालकर बैंक की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं ताकि उपभोक्ता की सब्सिडी किसी गलत खाते में न जा सके।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है