रोशन लाल डांग के खिलाफ लामबंद हुए ऑटो व्यवसायी
ABSLM-सिरसा, 13 मार्च। वर्षों से ऑटो मार्केट के स्वयं-भू प्रधान बने बैठे रोशन लाल डांग के विरुद्ध ऑटो व्यवसायियों और मिस्त्रियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। इसका नजारा आज ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में देखने को मिला। विकास कार्यों में रुचि न लेने और ट्रक यूनियन के पास बनी हुई 140 दुकानों को मिस्त्रियों को अलॉट करवाने में विफल रहने से व अपने प्रोपर्टी व्यवसाय में लिप्त रहने के कारण काफी समय से ऑटो मार्केट के सदस्यों में प्रधान रोशन लाल डांग की कार्यप्रणाली से नाराजगी देखी जा रही है।
हरिश सोनी ने बताया कि पिछले 15 सालों से रोशन लाल डांग ऑटो मार्केट के प्रधान पद पर बने हुए है। लेकिन प्रधान की न तो स्पेयर पार्टस की कोई दुकान है और न ही वो मिस्त्री है। सोनी ने कहा कि उन्होंने ऑटो मार्केट में प्रोपर्टी डिलिंग का अड्डा बनाया हुआ है और ऑटो मार्केट की जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में रोशन लाल डांग को प्रधान पद से हटाने की मांग की।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है