AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मानसिक विकास में प्रतिस्पर्धा बहुत ही अहम भूमिका निभाती है

भिवानी, 12 अक्तूबर 2016

Adarsh Siksha Samiti


मानसिक विकास में प्रतिस्पर्धा बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। अनेक तरह की खेल प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देकर हम छात्राओं का मानसिक विकास कर सकते हैं और उन्हें जागरूक बना सकते हैं। ये बात आज आदर्श महिला महाविद्यालय में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंर्तगत आने वाले महाविद्यालयों के बीच आयोजित तीन दिवसीय बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में प्राचार्या डॉ. अरूणा सचदेव ने उद्घाटन अवसर पर कही। प्राचार्या ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल छात्राओं के लिए उतना ही जरूरी है, जितना कि शरीर के लिए भोजन। इसलिए छात्राओं को अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रतिस्पधाओं में भागीदारी करते रहना चाहिए।
महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस अंर्तमहाविद्यालय बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में आदर्श महिला महाविद्यालय सहित 9 महाविद्यालयों की टीम ने भागीदारी की। जिसमें जाट कॉलेज रोहतक, जेसी कॉलेज कोसली, वैश्य कॉलेज बहादुरगढ़, गर्वमेंट कॉलेज गुरूग्राम, टीटा राम पीजी कॉलेज सोनीपत, गर्वमेंट कॉलेज ऑफ वुमन रोहतक, एमकेजेके कॉलेज रोहतक, केएल महत्ता डीएन कॉलेज रोहतक शामिल हैं। आज प्रतिस्पर्धा में हुए प्रथम दौर के कड़े मुकाबलों में जाट कॉलेज रोहतक, आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, गर्वमेंट कॉलेज गुरूग्राम, टीआर कॉलेज सोनीपत, एमकेजेके कॉलेज रोहतक जीत दर्ज कर क्वार्टर फाईनल में पहुंचे। इस अवसर पर भीम स्टेडियम के संयुक्त निर्देशक इंद्रजीत सिंह लांबा, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता माया यादव, कांता रोहिला कोच, विजेन्द्र सिंह कोच, वेद प्रकाश लांबा कोच, महेन्द्र सिंह कोच, सुनील गिल कोच उपस्थित रहें। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है