AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हर वायदे से मुकर रही हैं भाजपा सरकार : गोबिंद कांडा

सिरसा, 23 अक्टूबर-2017

हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में बड़े बड़े वायदे कर प्रदेश की सत्ता हासिल करने के साथ ही खट्टर सरकार प्रदेशवासियों से किए सभी वायदे से मुँह मोड़ चुकी है। ये शब्द हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गाँव अलीमोहम्द, गदली, जोधकां,नेजिया,चाडीवाल,साहुवाला,बाजेकां और डिंग मंडी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। अलीमोहम्द गाँव पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और अलीमोहम्द के पूर्व सरपंच बाबू लाल खिचड के निवास स्थान पर जलपान की व्यवस्था की।
गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को फसल के उचित दाम देने का वायदा चुनाव घोषणा पत्र में करके सत्ता में आने के बाद स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना भूल चुकी हैं,व्यापारी को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाने की बजाय उन पर दर्जनों नए कानून लागू कर सबका व्यापार चौपच करने का काम किया है, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने का वायदा चुनाव घोषणा पत्र में करके सत्ता में आने के बाद भाजपा भूल चुकी हैं।
युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन पर डण्डे बरसाए जा रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी जैसे जनविरोधी निर्णयों से हरियाणा ही नहीं पूरा देश में मंदी की चपेट में है, जिस कारण नौजवानों की नौकरियां जा रही हैं। इस अवसर पर कृष्ण सैनी,प्रेम शर्मा,जय सिंह कुसुम्भी,रणधीर सिंह जोधकां, निर्मल सिंह मलडी,हरजिंदर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच, साहबराम सैन,ओम प्रकाश,साहब राम बुडानिया,संजय बंसल,जय सिंह,कृष्ण कालेरा,सुरेश बैनीवाल पूर्व सरपंच,पृथ्वी सिंह सहारण,राय सिंह राव,विजय राव,सज्जन चौहान,जयंत चौहान पूर्व सरपंच, दरिया सिंह पचार,रवि गोदारा पूर्व सरपंच,चेतराम फुटेला,नरेंदर ठाकुर,सुन्दर नंबरदार, ओमप्रकाश,सतीश जैन,राजू गुप्ता,शिबू कुमार,राजकुमार जांगडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है