अबोहर, 17 नवंबर-2017
सार्ड संस्था द्वारा समाज के सर्वपक्षीय विकास के उद्देश्य से बाल सुरक्षा समिति के सहयोग से बाल अधिकार रूपांतरण 18 नवंबर को चुहड़ीवाला धन्ना में सीनियर सकैण्ड्री स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। गांवके सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रिंसीपल परमिंदर सिंह और गांव के सरपंच कालू राम ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान बीएसएफ 99 बटालियन के कमांडेंट एम पी सिंह व चौ. सत्यदेव मैमोरियल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी चौ. सरिता मलेठिया होंगी। इस कार्यक्रम में 15 गांवों के संस्था के बच्चे भाग लेगें। कार्यक्रम के दौरान गांव के समाज सेवी लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है