सिरसा, 17 नवंबर 2017
श्री श्याम बाबा ने वचन पर कायम रहने का अहम सन्देश स्वयं के शीश का दान देकर मानवता को दिया। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिन्द कांडा ने रानियाँ के रघु नाथ मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। कांडा ने कहा श्री श्याम प्रभु हर किसी की सुनते है। जो उन्हें स्मरण करता है, उन्हें पुकारता है। बाबा उस पर अवश्य कृपा करते है। बाबा के दरबार में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। हारे का सहारा-श्री श्याम प्रभु हमारा इसलिए कहा जाता है कि वे दीन-दुखियों की पीड़ा हरते है, उनकी मदद करते है। कांडा ने कहा कि योग-आध्यात्म और गुरूकुल की सभी महान विद्या और परंपरा सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की देन है। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में विकसित देशों ने भी भारतीय पद्धितियों को आत्मसात करना आरम्भ कर दिया हैं । उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी हारे का सहारा हैं। वह अपने भक्तों के दिलों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
यह सब धार्मिक आयोजनों और योग के प्रचार प्रसार से ही संभव हो पाया है। कांडा ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा धार्मिक आयोजनों में सर्वोपरि है यह हमारा सौभाग्य है। गोबिन्द कांडा ने श्री श्याम दीवाना मंडल के आयोजकों की सुन्दर दरबार और उत्तम प्रबन्ध करने की प्रसंशा की और बधाई दी। आयोजकों ने आये हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और गोबिन्द कांडा द्वारा दिये गये 21 हजार रूपये की सहयोग राशि के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर अबोहर से पधारे गायकार मंयक अग्रवाल, दिल्ली से शिवम यूजिकल गरुप ने बाबा का सुन्दर भजन (हारे का सहारा बाबा श्याम , कीर्तन की है रात बाबा, श्याम झोली भर दे, ऐसा बना दे मुझे श्याम)'श्याम संग मन भायो, दिवानी मैं शाम की, सज्जन मेरो गिरधारी, जी लेंगे सरकार तेरी सरकारीÓ आदि भजन गाये व सुन्दर झांकिया प्रस्तुत की गईं। श्री
श्याम बाबा का भव्य दरबारविशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर दीपचंद जिंदल, दिनेश मित्तल,पुनीत बंसल, वार्ड न. 17 पार्षद रीना सेठी,वार्ड न. 7 पार्षद मनोज मकानी,धवल कांडा,नितिन सेठी,हरजिंदर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच,सुशील गर्ग,अमित अरोड़ा, पवन कुमार, प्रेम चौधरी, प्रेम बांसल, रविंदर गिल, जोनी बांसल, मनोज बांसल,नताशा मकानी,सुमित बब्बर,हर्ष अरोडा,मनोज बांगा,शिवकरण गिल्होत्रा,मीता गिल रानियाँ वाले,रोबिन मुंजाल,मनोज सिंगला,राजू अरोडा, गोल्डी, सुरेश सरिया,मुकेश जिंदल , संजय जिंदल , कमल, मंगत, पवन बांसल, संजीव कुमार, आमोद शर्मा, अमन जिंदल सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है