AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अपने कत्र्तव्यों की सही तरीके से पालना कर रहे हैं

सिरसा, 13 नवंबर-2017

वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिरसा नगरपरिषद प्रशासन द्वारा स्ट्रीट लाइट ठेकेदार एवं मैसर्ज जयंती इलेक्ट्रिकल कंपनी की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भेजे शिकायत पत्र में पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि नगरपरिषद प्रशासन की ओर से वर्ष 2017-18 के लिए स्ट्रीट लाइट का ठेका फर्म मैसर्ज जयंती इलेक्ट्रिकल को दिया गया था। स्थिति ये है कि इस फर्म को ठेका दिए जाने के दौरान जो सेवा शर्तें निर्धारित हुई थी उनमें अहम था कि ठेकेदार 16 कर्मचारियों की नियुक्ति कर शहरभर में स्थापित सभी स्ट्रीट एवं हाई मास्टलाइटों को दुरूस्त किया जाएगा मगर स्थिति ये है कि करीब एक वर्ष होने की अवधि बीतने के बावजूद आज तक न तो इस ठेकेदार के अधीन 16 कर्मचारी कभी भी कहीं नियुक्त दिखे और न ही उनकी कार्यप्रणाली कहीं प्रभावी रूप में देखने को मिली। ऐसे हालात में इस ठेकेदार एवं फर्म की कार्यप्रणाली पूरी तरह से संदिग्ध है। 
पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि व्यवस्था में दीमक इस तरह से लगा है कि न तो फर्म का ठेकेदार और न ही नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अपने कत्र्तव्यों की सही तरीके से पालना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के वार्ड में पिछले कुछ समय पूर्व लोहे के बिजली के पोल परिवर्तित किए गए थे और वहां सीमेंटिड पोल लगाए गए हैं मगर उन पोलों पर कहीं भी लाइट की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में जहां गहरी धुंध ने अपनी जडें़ जमाई हुई हैं वहीं वार्ड में अनेक घरों में चोरों ने भी सेंधमारी कर अंधेरे का बखूबी लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर ठेकेदार का मोबाइल बंद रहता है वहीं कार्यकारी अधिकारी भी इस विषय में मौन रहते हैं। पार्षद ने लिखा है कि एक ओर आप ईमानदार सरकार के संवाहक के तौर पर सार्वजनिक मंचों पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हैं वहीं सिरसा नगरपरिषद प्रशासन के बीच ठेकेदार और कार्यकारी अधिकारी के बीच गहरा घालमेल छिपा हुआ है। 
               उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि शहर में कहीं भी ठेकेदार के कर्मचारी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करते नजर नहीं आते फिर भी नगरपरिषद प्रशासन की ओर से ठेकेदार को पूरी पेमेंट की जा रही है जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर पारदर्शिता से इस व्यवस्था की विजीलेंस से जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कड़ाई से एक्शन लें। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है