AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

abslm 23 नवंबर 2017

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो0 विजय के कायत ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों द्वारा तैयार किये गये सी0डी0एल0यू कैम्पस टाईम्स बुलेटिन के द्धितीय संस्करण का विमोचन किया।
कुलपति ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग अपने विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से दक्ष करने के लिए नित नये प्रयोग कर रहा है जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक से अपडेट रहना चाहिए। एक अच्छा पत्रकार हमेशा सजग रहता है और समाज में हो रही विभिन्न घटनाओं पर पैनी नजर रखता है। उन्होंने कहा कि इस बुलेटिन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा युवा महोत्सव के साहित्यिक एवं ललित कला की विभिन्न गतिविधियों को बढ़े ही बेहतरीन ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया है। बुलेटिन की साज-सजा के अन्दर ले-आऊट के विभिन्न पहलूओं को ध्यान में रखते हुए पूर्ण समन्वय स्थापित किया गया है। 
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रो0 दीप्ति धर्माणी ने इस बुलेटिन के संपादकीय मंडल व छात्र रिपोर्टरों को बधाई दी। विभाग के प्राध्यापक डा0 अमित सांगवान ने बताया कि इस प्रकाशन के पीछे कोई व्यवसायिक उद्देश्य न होकर विद्यार्थियों को रिपोर्टिग व प्रिटिंग विद्या में दक्ष करना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 असीम मिगलानी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 दिलबाग सिंह, युवा कल्याण निदेशक डा0 कासिफ किदवई, डा0 सेवा सिंह बाजवा, डा0 रविन्द्र ढील्लो, समीम शर्मा, प्रेम कंबोज, सुबे सिंह, गुरचरण सिंह, गीता मोंग राजेश छिकारा, सहायक कुलसचिव मुनी देवी, होरीलाल शर्मा, रजनी रानी, डा0 कृष्ण, विकास, बलविन्द्र आदि उपस्थित थे।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है