Abslm 25-11-2017 लक्ष्मण सिंह
स्वतंत्र
"बेटी बचाओबेटी
पढ़ाओ काबिल बनाओघर बसाओ" योजना के तहत मां शक्ति इंटरनेशनल
आर्गेनाईजेशन ने भूण हत्या को रोकने के लिए नाट़क , नुक्कड़ नाटक,
नृत्य - गायन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया
करती है। बेटियों का जनम अनुपात जो कि
लड़कों की तुलना में काफी कम हो गया है उसको बढ़ाने की कोशिश करती है। बेटियों
को शिक्षा एवं उनके हुनर को सही दिशा में काम करने के लिए
उनकी मदद करती है ,उनका स्किल
डेवलपमेंट साथ ही साथ उन को रोजगार दिलाने मैं अहम भूमिका पिछले कई सालों से निभा
रही है । जब लड़कियां इस तरह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती है, तो उनके लिए सुयोग्य वर तलाश करने में मदद करती है l उनका विवाह करवाने के लिए साल में दो बार सामूहिक विवाह का
आयोजन भी करवाती है ।और शादी के बाद अगर कोई घरेलू समस्या उत्पन्न हो जाए य लड़की को ससुराल में कोई परेशानी हो
दहेज़ के लिए उनहै तंग किया गया हो,
तो उसका समाधान में भी कानूनी रूप से संस्था मदद करती है । जैसे
उनकी काउंसलिंग करना सेटलमेंट करना इत्यादि । जरूरत पड़ने पर उन्हें थाने
में रिपोर्ट दर्ज करा कर कानूनी मदद
करके इस तरीके से घर बसाने का काम
भी करती है।
इसी योजना के तहत मां शक्ति ने आज FIAM Foundation व all zone time के साथ मिलकर 35 गरीब लड़कियों का
सामूहिक विवाह करवाया। इसके अंतर्गत सभी धर्मों की गरीब लड़कियों का विवाह हुआ
जिसमें एक मुस्लिम परिवार भी शामिल था ।इसमें लड़की को शादी से 1 हफ्ते पहले लहंगा इत्यादि दिया गया था, कि वह अपने कपड़े सिलवा सके । सामूहिक विवाह में सारी हिंदू रीति रिवाज के
तहत सारी परंपराओं को निभाया गया l जिसमें बारात
चढ़ने के साथ सबसे पहले मिलनी, उसके बाद जयमाला
का कार्यक्रम रखा गया l 5 - 5 जोड़ों 7 बार स्टेज पर जयमाला कराई गई l उसके बाद सभी जोड़ों का एक साथ फेरे और शादी की
बाकी रस्में निभाएं गयी। इस प्रोग्राम में दहेज में फर्नीचर, कपड़े, जेवर, मिठाई और घर की सभी जरूरतों का सामान दिया गया, ताकि नव विवाहित जोड़ों को अपनी नई गृहस्थी चलाने में किसी
तरीके की परेशानी ना आए l रसोई के सामान से
लेकर पलंग और अलमारी और सिलाई मशीन तक का सामान गिफ्ट में दिया गया l अंत में ट्रक में सामान लोडिंग करवाकर ट्रक के
भाड़े के रूप में ₹1100 दिए गए। इस शादी में
काउंसलर, MLA एवं मेयर के साथ
साथ कई व्यक्तियों ने वर वधु को अपना
आशीर्वाद दिया l दोपहर को भोजन के
उपरांत लड़कियों को विदा कराया गया l और शादी के बाद उनको कोई घरेलू झगड़े ना हो इसके लिए उन्हें बताया गया
l


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है