सिरसा, 7 नवम्बर-2017
23 अक्तूबर को कैथल में आयोजित हुई राज्यस्तरीय हरियाणवी एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुस्सर की तीसरी कक्षा की छात्रा नैना पुत्री सतबीर को स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान रानियां खंड के बीईओ वीरेन्द्र मैहता व सेवानिवृत प्राचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्रा की शानदार उपलब्धि पर बीईओ, स्कूल स्टॉफ के सदस्यों व गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी देते हुए स्कूल के इंचार्ज जगदीश खुडिया ने बताया कि 15 अक्तूबर को सिरसा में बरनाला रोड़ स्थित बालभवन में जिलास्तरीय हरियाणवी एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिला से करीब 450 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुस्सर के तीसरी कक्षा की छात्रा नैना ने हरियाणवी गीत 'जुड़ा जुबेदार ल्याईयों...Ó पर हरियाणवी एकल नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी इस प्रस्तुती को जिलास्तर पर दूसरा स्थान मिला और उनका चयन कैथल में 23 अक्तूबर को आयोजित हुई राज्यस्तरीय हरियाणवी एकल नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नैना पार्टीस्पेट रही है। इस मौके पर बीईओ वीरेन्द्र मैहता ने कहा कि छात्रा नैना ने स्कूल व खंड का नाम जिला से लेकर राज्यस्तर तक चमकाया है, इसके लिए छात्रा व स्कूल स्टॉफ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि ग्रमीण आंचल में टेलेंट की भरमार है, मगर जरुरत है तो सिर्फ उनको तरसाने की, ये काम स्कूल स्टॉफ ने बेखूबी किया है। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज जगदीश खुडिया ने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल परिसर में होता रहता है,ताकि विद्यार्थियों में छुपी हुई उनकी कला को प्रदर्शित किया जा सकें। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इंचार्ज निधि मैहता,मौलिक मुख्याध्यापक भाल सिंह, विजय कुमार छापौला, सुलखण सिंह जेबीटी, अध्यापिका बुद्धा सहित स्कूल का समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है