abslm 07 नवंबर-2017
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव का सम्पान्न मंगलवार को हुआ। तीन दिन से चल रही ललित कला एवं साहित्यक की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पारितोषिक वितरण समारोह में हरियाणा के पूर्व मंत्री प्रो0 गणेशीलाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे साहित्यिक एवं ललित कला प्रतियोगिताओं की ऑवर ऑल ट्राफी जननायक चौधरी देवीलाल पी0जी0 कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा को गई। भाषण प्रतियोगिता में पन्नीवाला इंजीनियरिंग कॉलेज पहले स्थान पर और सी0एम0के0 ग्लर्ज कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज पहले स्थान पर व गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज भट्टु दूसरे स्थान पर रहा। संस्कृत भाषण में जननायक चौधरी देवीलाल पी0जी0 कॉलेज, सिरसा पहले स्थान पर और नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा दूसरे स्थान पर रहा। काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री गुरूहरिसिंह कॉलेज जीवन नगर पहले स्थान पर सी0एम0के0 नेशनल गलर्ज पी0जी0 कॉलेज सिरसा दूसरे स्थान पर रहा। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट पहले स्थान पर और एम0एम0पी0जी0 कॉलेज फतेहाबाद दूसरे स्थान पर रहा। कोलार्ज प्रतियोगिता में यू0टी0डी0 पहले स्थान पर माता हरखी देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओडा दूसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज सिरसा की टीम पहले स्थान पर और इसी संस्थान की एजुकेशन कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार ऑन दा स्पाट पेंटिग प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमेन सिरसा की टीम पहले स्थान पर व जे0सी0डी0 इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट की टीम दूसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में पन्नीवाला इंजीनियरिंग की टीम पहले स्थान पर व सी0ए0एम0जी गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमेन भोडिया खेड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्टून प्रतियोगिता में यू0टी0डी0 पहले स्थान पर जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज सिरसा दूसरे स्थान पर रहा। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में डा0 बी0आर0 अम्बेडकर पहले स्थान पर जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज सिरसा दूसरे स्थान पर रहा। आन दा स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज सिरसा पहले स्थान पर और जे0सी0डी0 मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर रहा। ऑन दा स्पाट विडियोग्राफी प्रतियोगिता में माता हरखी देवी कॉलेज फॉर वूमेन ओढ़ा पहले स्थान पर और जे0सी0डी0 मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर रहा। पॉवर प्वाईट प्रतिय प्रजेंटेशन में लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ पहले स्थान पर और जे0सी0डी0 मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व सी0एम0के0 नेशनल गलर्स कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है