AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ठिठुरती सर्दी में यह बहुत ही अमानवीय एवं निंदनीय कार्य हुआ है

abslm 23-12-2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री के यह कहने के बाद भी कि सर्दियों में कोई अवैध निर्माण न तोड़ा जाये वेस्ट दिल्ली के वीरेंदर नगर में डी.डी.ए द्वारा तोड़ फोड़ की गई. जैसा कि आज कुछ समाचार पत्रों में यह रिपोर्ट आई है कि वहां नेत्रहीन छात्रों का एक हॉस्टल भी था जिसे तोड़ दिया गया . वहां के छात्र टेंटो में रह रहे हैं . उनका सामान भी कुछ लोग उठा उठा कर ले जा रहे हैं .उनके पास गरम कपड़े तक नहीं हैं  इस ठिठुरती सर्दी में यह बहुत ही अमानवीय एवं निंदनीय कार्य हुआ है . 
कुछ लोगों को 70 साल बाद अयोध्या में रामलला को गरम कपड़े पहनाने का ध्यान आया है और वह कह रहे हैं कि उनके लिए गरम हवा वाले ब्लोअर लगाने चाहिए . कुछ लोगों की यह आस्था हो सकती है. पर रामलला के उन बन्दों का क्या होगा जो नेत्रहीन है और इस ठिठुरती सर्दी में वह सड़क पर बैठे हैं . उन पर सरकार का और संगठनों कोई ध्यान नहीं जाता. मैं दिल्ली के माननीय मुख्य मंत्री से अपील करता हूँ कि तत्काल इस के लिए हस्तक्षेप करें और वहां के नेत्रहीन और असहाय लोगों को समुचित सहायता प्रदान करें .
डॉ. हरीश खन्ना 
पूर्व -विधायक , दिल्ली .

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है