AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विवेक बुल्ला की जीत पर युवाओं ने अभिनंदन समारोह आयोजित कर बधाई दी

भिवानी, 23 दिसम्बर-2017

नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के चुनावों में प्रदेश सचिव चुने गए अशोक बुवानीवाला समर्थित विवेक बुल्ला की जीत पर युवाओं ने अभिनंदन समारोह आयोजित कर बधाई दी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के भिवानी प्रधान कोणार्क बुवानीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 
विवेक बुल्ला को बधाई देते हुए कहा कि कोणार्क बुवानीवाला ने कहा कि विवेक बुल्ला की नेतृत्व क्षमता के कारण छात्रों ने उन्हें चुना है। उन्होंने कहा कि वे बहुत ही मेहनती छात्र नेता है और छात्र हितों हितों की रक्षा को लेकर सक्रिय रहे हैं। जिस कारण युवाओं का रूझान उनकी ओर अग्रसर है। 
उनकी जीत से सभी युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल है। कोणार्क बुवानीवाला ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों के बाद छात्र संघ के चुनावों से साफ हो गया है कि युवा वर्ग का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर है। जिस तरह से युवाओं ने इन चुनावों में भागीदारी की वह काबिले तारीफ है। 
नवनियुक्त सचिव विवेक बुल्ला ने अपनी जीत का श्रेय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक बुवानीवाला को देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में लड़ें गए इस चुनावों में प्रदेश के छात्रों का समर्थन उन्हें मिला जिसके लिए वे सबका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अपने साथ जोडक़र उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहुंगा। 
विवेक बुल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए वे प्रदेशभर के छात्रों को राहुल गांधी की नीतियों से अवगत करवाकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर अंकित पंघाल, अभिषेक बड़ाला, अमित घणघस, निशांत ढ़ांडा, सन्नी घणघस, अशोक धनाना, सैंटी शर्मा, अजय घणघस, हेमंत यादव, लोकेश सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है