Abslm 27-12-22017
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे
एकात्म यात्रा से ओम्कारेश्वर में स्थापित की जाने वाली भव्य प्रतिमा श्री जगद
गुरु आदि शंकराचार्य की अष्ट धातु प्रतिमा को बनाने के लिये पूरे प्रदेश से हर शहर
हर ग्राम से धातु के रूप में एक कलश ओर मिट्टी को एकत्रित कर ओम्कारेश्वर तक
पहुचाने का कार्य किया जा रहा है यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी धर्म और जाति वर्ग
का इस भव्य मूर्ति में योगदान ओर धर्म के प्रति जागरूकता ओर भारत को विश्व गुरु
बनाने के लिये भाव उत्पन्न किये गुरु आदि शंकराचार्य श्री संविद सोमगिरी
महाराज ने एकात्म यात्रा के जरिए वेदांत दर्शन को पुनः समाज मे रखने के लिये
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य का
राजा उच्च दृष्टिकोण वाला होए तभी ऐसे कार्य संपादित हो सकते है मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने अनुभव किया है नर्मदा ओर समाज मे जनजागृति के लिए वे आगे आये ओर देश और
धर्म की रक्षा करे !
इस अवसर पर खरगोन बड़वानी सांसद सुभाष पटेल, भूपेंद्र आर्य ,जिला अध्यक्ष बाबूलाल महाजन,संतोष राठौर,जनपद सी. ओ स्वर्णलता काजले
,संजय जायसवाल(पत्रकार संघ अध्यक्ष),सचिन पाठक ,सचिन गुप्ता (अखिल भारतीय स्वत्रंत लेखक मंच) ओर
जिले प्रदेश के जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों ने भाग लिया ओर आभार भाजपा मंडल
अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया यात्रा का रात्रि विश्राम सेगांव में हुआ ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है