AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है


भिवानी, 14 दिसम्बर 2017
कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज गत दिनों फिरौती के लिए हुए जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे खरोलिया मैडिकल हॉल के संचालक से उनके प्रतिष्ठान पर मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान किरण चौधरी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही शहर में जेबीटी अध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब शहर के प्रतिष्ठित खरौलिया मैडिकल हॉल पर फायरिंग की एक ओर घटना से भिवानी जैसे शांतिप्रिय शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा राज में आए दिन कोई न कोई हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातें निरन्तर बढ़ रही है।
इन घटनाओं  से साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। परन्तु शासन व प्रशासन इन वारदातों पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। अवैध हथियारों से अपराधि खुले आम गोली-बारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं के बावजूद प्रदेश सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रही है। किरण चौधरी ने कहा कि पिछले कई दिनों से खुले आम इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर प्रदेश सरकार व पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है जिस कारण बादमाशों के हौशले बुलंद है और वह दिनदहाड़े इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन व सरकार कि नाकामी से आमजन चिंता में है। उन्होंने कहा कि सरकार को शीघ्र से शीघ्र इन मामलों में ठोस कार्यवाही करते हुए अपराधियों के विरूध सख्त कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला, देवराज महता, परमजीत मड्डू भी उपस्थित रहें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है