AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ब्रिज ऑफ़ होप कार्यक्रम का आयोजन किया गया


सिरसा, 16 दिसंबर-2017 
संस्था बिलीवर्स आफ चर्च के तत्वावधान में खैरपुर की गली जंडी  वाली में क्रिसमस के तत्वावधान में  ब्रिज ऑफ़ होप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के युवा नेता धवल कांडा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजकों ने धवल कांडा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर दिए अपने सन्देश में धवल कांडा ने कहा कि प्रभु यीशु ने  मानवता के रास्ते पर चलने सीख। 
उन्होंने जो भी पीड़ा और कष्ट सहन किया उसका उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण था। एक होप , एक उम्मीद थी  जिसके सहारे वे पूरी दुनिया को अनूठा सन्देश दे गए। कांडा ने  कहा कि सभी को विशेष रूप से बच्चो और युवाओं को सपने देखने चाहिए और उन्हें साकार करना चाहिए।  जो समाज हित , लोकहित को देखकर आगे बढ़ता है प्रभु उसकी सदैव मदद करते हैं। इस अवसर पर नन्हे - मुन्ने बच्चों ने भी प्रभु येशु के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  इस मौके पर लाल सिंह प्रिंसिपल,साबरमती वाईस प्रिंसिपल,विजय ठाकुर,बक्त लूथर,गुलशन गुप्ता,तिलक राज चंडेल,कुंवर आनंद सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है