AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुटिया में जागरण 11 फरवरी व हवन-यज्ञ एवं भण्डारा 13 फरवरी को

abslm 29-01- 2018 




सिरसा, भारतवर्ष वर्ष में पहली बार 251 ज्योत के विशाल जागरण का आयोजन आगामी 11 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री बाबा तारा जी कुटिया में किया जा रहा है। यह जानकारी कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिन्द कांडा ने दी। श्री कांडा ने कहा कि यह सिरसावासियों का सौभाग्य और बाबा तारा जी की कृपा है कि पूरे देश में पहली बार 251 ज्योत का जागरण सिरसा में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशाल जागरण को विधिवत रूप से करने के लिए श्री विवेक आश्रम धाम नोहर वाले गुरूजी श्री फूसाराम जी के परम अनुयायी श्री सुशील जी अपनी भक्त मण्डली सहित सिरसा पधारेंगे। 
जागरण में विषेष रूप से डेरू की धुन एवं राजस्थानी भाषा में मां शेरांवाली का गुणगान किया जाएगा। इच्छुक भक्त 251 ज्योत में अपनी जोत श्री बाबा तारा कुटिया में बुक भी करवा सकते हैं। जागरण में चमत्कारिक रूप से एक साथ 251 ज्योत प्रज्वलित होंगी। श्री गुरूजी के अनुसार मां के दरबार में ज्योत में शामिल हुए भक्तों को भी अपने साथ नारियल लाना होगा, जिसपर मां की कृपा होगी उसका नारियल स्वत: चमत्कारिक ढंग से फूट जाएगा जो मातारानी का आशीर्वाद होगा। इसके अलावा श्री कांडा ने कहा कि आगामी 13 फरवरी शिवरात्रि को श्री बाबा तारा जी का जन्मदिवस है तथा इस पावन अवसर पर श्री कुटिया में प्रात: 06:00 बजे हवन-यज्ञ एवं प्रात: 09:00 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी धर्मप्रेमी भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करें व बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके साथ ही शहर की इच्छुक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं स्वेच्छा से जागरण में सहयोग देना चाहें तो वे निम्न स्थलों (श्री बाबा तारा जी कुटिया, श्री गोपाल सर्राफ प्रधान श्री सालासर धाम मन्दिर, श्री अनिल जी सर्राफ, प्रधान श्री अग्रवाल सभा, श्री जयप्रकाश जी भोलूसरिया रोड़ी बाजार व इसके अलावा श्री सुनील जी सर्राफ अनाजमण्डी पर भी अपना नाम नोट करवा सकते हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है