AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

*सेगांव मंडल में 5 सेंटरों पर आयोजित हुई मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,ग्राम के करीब 700 बच्चों ने दी परीक्षा*

*सचिन गुप्ता(खरगोन)म.प्र  23-1-2018

सेगांव- भारतीय जनता युवा मोर्चा के आव्हान पर आज सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर आयोजित मेरे दीनदयाल सामान्य प्रतियोगिता पूरे मध्य प्रदेश में आयोजित हई जिसमे सेगांव ग्राम व् आस पास के करीब 700 बच्चों ने परीक्षा दी।
भाजयुमो के जिला सहमीडिया प्रभारी व् सेगांव मण्डल प्रभारी मयंक जी जिंदल ओर युवा नेता सचिन गुप्ता ने बताया की यह प्रतियोगिता राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित की जा रही है,इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रो को एक सेटिफिकेट दिया जायेगा व् जितने वाले को इनाम दिया जायेगा। 

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सेगांव उत्कृष्ट विद्यालय में में मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष संतोष जी राठौड़, युवा नेता सचिन जी गुप्ता,संतोष यादव रविन्द्र धनगर शासकीय कन्या स्कुल में मुकेश जी पटेल,हरिओम जी यादव,अशोक जी प्रजापत,कैलाश धनगर,श्याम यादव,पैराडाइस स्कुल में  वरिष्ठ दिनेश जी मिश्रा,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्याम दुबे,आई टी एवम् सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक लक्की गोयल,मण्डल संयोजक जयपाल यादव,कार्यकारिणी सदस्य आश्विन मण्डलोई,सत्यकोश पब्लिक स्कुल में सत्येंद्र जी मण्डलोई,कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जी दुबे उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्वच्छता की संकल्प भी दिलाई व् स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का सहयोग दिया।

आभार मण्डल महामन्त्री मुकेश जी पटेल ने दिया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है