AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुटिया में श्रीमद् भागवत् कथा 1 अगस्त से


शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुटिया में श्रीमद् भागवत् कथा 1 अगस्त से विश्व प्रसिद्ध
 कथा वाचिका जया किशोरी जी भागवत कथा करेंगी श्री बाबा तारा कुटिया में  
सिरसा, 23  जुलाई 2018

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा तारा कुटिया में शिवरात्री पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कुटिया के सेवादार अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। इसी को लेकर बीती सांय श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में बाबा तारा के भक्तों व सेवादारों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि श्री बाबा तारा कुटिया में कथा वाचक जय किशोरी जी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से सायॅ 7:00 बजे तक कुटिया के सत्संग पंडाल में भागवत् कथा का वाचन करेंगी। इसके पश्चात 9 अगस्त को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा 
बैठक को संबोधित करते हुए कांडा ने कहा कि जो भी सेवादार व श्रद्धालु शिवरात्री पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सेवा करने के इच्छुक हैं वे सभी कुटिया कार्यालय में अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज करवाकर पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने उपस्थितजनों से कार्यक्रम के विषय में विचार-विमर्श किया और सुझाव मांगें। गोबिन्द ने कहा कि कथा का शुभारंभ श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गोपाल कांडा 1 अगस्त  को दोपहर 3:00 बजे विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर करेंगे । 
उन्होंने बताया कि रविवार 29 जुलाई को सायं 4 बजे कुटिया में सेवकों की एक बैठक भी आयोजित की जायेगी जिसमें सेवकों को ड्यूटियां दी जायेंगी। 
श्री कांडा ने बताया कि हर वर्ष की भांति बड़े श्रद्धा व उल्लास के साथ शिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे श्रीमद् भागवत् कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे और कथा वाचक जय किशोरी जी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले भजनों का आनंद लें । उल्लेखनीय है कि हर वर्ष शिवरात्रि पर्व पर बाबा तारा कुटिया में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग शिरकत करते हैं। न केवल सिरसा शहर बल्कि आसपास के गांवों व कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग इसमें शिरकत करते हैं। श्री बाबा तारा कुटिया लाखों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है। इस मौके पर नेम चंद गुजर,नगर पार्षद मनोज मकानी,अजय फुटेला,मनोहर लूथरा,हरजिंदर सिंह बब्बू,बजरंग वर्मा,हरिचंद शर्मा, निर्मल कांडा,विर्जेश फुटेला, जय नन्दन सिंगल, दिनेश मित्तल,मनोज फुटेला, हरि प्रकाश शर्मा,राजकुमार सैनी,रवि मेहता,हेमराज नागपाल, रवि सैनी,गंगाधर शर्मा,मीता गिल,शिवकरण गिल्होत्रा, विजय शर्मा,राजकुमार कम्बोज सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे। 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है