AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विश्व प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी भागवत कथा करेंगी श्री बाबा तारा कुटिया में

कथा का शुभारंभ श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन 
गोपाल कांडा विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर करेंगे 


 सिरसा, 21 जुलाई 2018 । हर वर्ष की तरह इस बार भी रानिया रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया में शिवरात्रि पर्व अत्यंत  भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द  कांडा ने बताया कि एक अगस्त से आठ अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से सायॅ 7:00 बजे तक विश्व प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी भागवत कथा करेंगी इसके पश्चात नौ अगस्त को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । गोबिन्द  कांडा ने बताया कि कथा श्रवण व शिवरात्रि पर्व के दिन भंडारे में कुटिया आने के लिए शिव भक्तों के  लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। शहर के विभिन्न बाजारों  और गांवो से शिव भोले व बाबा तारा के भक्तों के लिए कुटिया परिसर में आने-जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कथा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुटिया के सेवकों की ड्यूटियां लगाई गई है । कथा स्थल पर बारिश या गर्मी से बचने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।  महिलाओं और पुरुषों के लिए बैठने के लिए अलग-अलग प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त वाहनों की  पार्किंग के लिए भी सेवादारों की ड्यूटिया लगाई गई है । गोबिन्द ने कहा कि कथा का शुभारंभ श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गोपाल कांडा 1 अगस्त  को दोपहर 3:00 बजे विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर करेंगे । गोबिन्द कांडा ने सभी शिव भक्तों को आवाहन किया कि एक अगस्त से  प्रतिदिन रानिया रोड स्थित तारकेश्वर धाम मे  कथा सुनने अवश्य आएं तथा शिवरात्रि पर्व पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर बाबा तारा और भोले शंकर का आशीर्वाद ग्रहण करें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है