AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पौधारोपण करने के साथ विधार्थियों को शपथ दिलाकर किये पौधे वितरण कार्य

014-08-2018  योगेश गोयल/रैणी  


रैणी/अलवर- पौधारोपण मे महत्वपूर्ण योगदान रखने वाली समाज सेविका ऐवं अध्यापिका मीरा मीणा पत्नी राम खिलारी मीणा ने अपने जन्म दिवश को यादगार बनाने के लिऐ पर्यावरण प्रकृति को लेकर ऐक विशेष कार्यक्रम रखा कार्यक्रम नानकराम भूलेरी प्रधानाचार्य,हरिओम खंडेलवाल माँडल स्कूल डेरा,सीताराम वैज्ञानिक नवीन ऐवं ऊर्जा मंत्रालय अादी समाज सेवक ने पोधारोपण कार्य को ऐक मुहिम रूप मे चलाकर कार्य कर रहे है  समाज सेविका अध्यापिका मीरा मीणा के दृारा ग्राम पंचायत भूलेरी  को 1100 पौधे वितरण के लिऐ दिये तथा भूलेरी नंदलाल ने क्षैत्र के सभी राजकीय विधालयो में जाकर विधार्थियों को शपथ दिलाकर पौधे वितरण किये तथा पेड़ पौधौ की रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया क्षैत्र के विधालय मे पौधे वितरण किये जिनमे सरकारी विधालय भूलेरी,सैनी बास भूलेरी,विवेकानंद स्कूल डेरा भणकपुरा,अादी विधालय मे जाकर विधार्थियों को पौधे वितरण किये इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नंदलाल भूलेरी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ऐवं क्षैत्रीय समाज सेवक कार्यकर्ता,प्रेमराज सैनी जस्टिस फोर छाबड़ा संगठन प्रदेश सलाहकार ,प्रदीप कुमार, राजाराम ऐवं विधालय प्रशासन अध्यापको प्रधानाचार्य सहित हजारों विधार्थी मौजूद रहें ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है