AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजनीति उनके लिए केवल मात्र जन सेवा का माध्यम है और उनका एक ही मकसद है

सिरसा, 24  अक्तूबर 2018

 हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि राजनीति उनके लिए केवल मात्र जन सेवा का माध्यम है और उनका एक ही मकसद है कि सिरसा का हर वर्ग और क्षेत्र चौतरफा उन्नति करें । गोपाल कांडा ने कहा कि शीघ्र ही सभी गांव और वार्ड का दौरा करेंगे।  गोपाल कांडा ने कहा कि इस समय व्यापारी कर्मचारी किसान मजदूर छात्र और युवा वर्ग सभी परेशान है।  सभी वर्ग प्रदेश सरकार से संपूर्ण समस्याओं के निदान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है । यही कारण है कि रोजाना प्रदेश के हर जिले में धरने और प्रदर्शन के जरिए सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए हरियाणा वासी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी जायज मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।  परंतु दुर्भाग्य की बात है कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही । गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर शिरकत करेगी और कोई भी सरकार हरियाणा में बिना हरियाणा लोकहित पार्टी के समर्थन के सत्ता में नहीं आ पाएगी ।
 गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी का सभी वर्गों को उनके हक दिलवाने का भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त समाज और जातिवाद और क्षेत्रवाद को समाप्त करना है।  गोपाल कांडा ने हिसारिया बाजार स्थित हरियाणा लोकहित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की और कहा कि वे सभी हर बूथ एक मजबूत टीम का गठन करें।  ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी अपनी नीतियों को जन जन तक पहुंचा सके।  इस अवसर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी,आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबादी,कृष्ण सैनी,प्रेम शर्मा,जय सिंह कुसुम्भी,पंडित कमल किशोर शर्मा,हरजिंदर सिंह बब्बू,मदन जांगड़ा,हरफूल  शर्मा, निर्मल सिंह मलडी,राजेश गुज्जर पार्षद ,रोहताश वर्मा पार्षद, सुशील कंदोई,महेश,श्याम भारती,अनिल झोरड़,सुमित बब्बर,मनोज बांगा,हर्ष अरोड़ा,पवन शर्मा,घनश्याम शर्मा,रमेश सादेवाला,परीक्षित शर्मा,प्रदीप गुप्ता,सुनील कुमार पूर्व पार्षद, इंद्रेश गुज्जर  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है