abslm
चंडीगढ़, 30 मई2020
पूरा देश आज कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी से
जुझ रहा है। व्यापार,
उद्योग
धंधें ठप्प हो गए है,
बेरोजगारों
की फौज खड़ी हो गई है,
किसान कर्ज
तले दबा है,
मजदूर सडक़ों
से लेकर रेलगाडिय़ों तक मर रहा है लेकिन मोदी सरकार बेशर्मी के साथ इस आपदा की घड़ी
में भी अपने छ: साल के कार्यकाल का जश्र मना रही है। ये बात आज हरियाणा कांग्रेस
के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आपदा की घड़ी में मोदी सरकार द्वारा मनाऐं
जा रहें छ: वर्षों के कार्यकाल के जश्र पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कही।
बुवानीवाला ने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर इन छ: वर्षों में सरकार
की ऐसी कौन सी उपलब्धि है जिसका वो जश्र मना रही है। उन्होंने कहा कि आज बात
अर्थव्यवस्था की हो,
व्यापारियों
की हो,
युवाओं की
हो,
किसानों की
हो या गरीब,
मजदूर और
मध्यम वर्ग की देश में जो हालात है वो किसी से भी छिपें नहीं है। मोदी सरकार के इन
छ: साल की उपलब्धियों में सिवाएं झूठ व जुमलों के और कुछ भी नहीं है। बुवानीवाला
ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी इस देश की आर्थिक विकास की रीढ़ माने जाने वाले लघु
एवं मझले व्यापार व उद्योग धंधों की पहले ही कमर तोड़ चुके है, ऊपर से कोरोना माहमारी को भारत में फैलने से
पहले ही खतरे के आभास के बावजूद सरकार सरकार आज तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आर्थिक
घोषणाओं के नाम पर लगाया गया लोन मेला भी मोदी जी के चुनिंदा उद्योगपति मित्रों तक
सिमट कर रह गया है। देश को सबसे अधिक रोजगार भी इसी क्षेत्र से मिलता था लेकिन
मोदी सरकार की आर्थिक कुनितियों की वजह से क्षेत्र को मजबूरी में अपने कर्मचारियों
की छटनी करनी पड़ रही है। जिससे बेरोजगारी की समस्या और भी भयावह हो गई है। देश
में हालात ये बन गए है कि किसी भी मुद्दें पर आज इस सरकार में कोई निर्धारण करने
वाला नहीं है,
सरकार और
उसके मंत्री देश के नफा नुकसान समझे बगैर जनता पर मनमर्जी के फैसले थोप रहे हैं।
विदेश नीति के नाम पर मोदी जी के पिछले छ: साल के सैर सपाटें का परिणाम ये है कि
आज नेपाल जैसा छोटा सा पड़ोसी देश हमें आंखें दिखा रहा है। देश मध्यम वर्गीय जनता
महंगाई की मार से त्रस्त है तो किसान वर्ग न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की
बांट जोह रहा है। मजदूरों के हालात की दर्दनाक तस्वीरें हम रोज देख रहे हैं लेकिन
भाजपा की सरकार वो सरकार है जो बेशर्मी के साथ ऐसी आपदा के समय में जश्र मना रही
है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है