AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डॉ.मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में दर्ज़

abslm 6/7/2020

अजमेर राजस्थान निवासी वर्तमान में  एस पी यू पी जी  कॉलेज फालना पाली राजस्थान में कार्यरत व्यावसायिक  प्रशासन विभाग बाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है। डॉ मनोज शर्मा को वर्ल्ड बुक टैलेंट रेकॉर्ड ने  वर्ल्ड का बेस्ट अकेडमिक पर्सन की  उपाधि प्रदान की है। चीफ एडिटर नीरू सहगल ने बताया की डॉ. मनोज को यह अवार्ड उनके 15 एडुकेशनल डिगरी, 15 पुस्तके और 50 शोध पेपर जर्नल में प्रकाशित करने, 45 सेमिनार में पेपर प्रस्तुत करने तथा डी. लिट्. अवार्ड प्राप्त करने और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट होने के वजह से दिया गया है। 

डॉ. मनोज ने बी.एड, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.एचडी तथा डी लिट्. इत्यादि डिग्री ले रखी है एवं कई विश्वविद्यालय के सेमिनार और वर्कशॉप में भाग ले चुके है। इस अवसर पर चैयरमेन श्री वेद प्रकाश एवं चीफ एडिटर नीरू सहगल ने शुभ कामना प्रकट की  है। डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सीता शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा अपने गुरुजन डॉ. आशा रानी गुप्ता, कामेस्वर गुप्ता,  डॉ. अर्चना तिवारी, एवम एस. पी. यू. कॉलेज फालना के सीईओ डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल को दिया है। एस. पी. यू. कॉलेज फालना के  प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद छाजेड,  सभी स्टाफ एवं डॉ. सुमन प्रोफेसर  मेवाड़ यूनिवर्सिटी  ने भी बधाई दी। डॉ.मनोज को कई अवार्ड दिए जा चुके है।

10 comments

He is very nice person ..he is very good writer..very gud skill .our socity need ..thanx

A humble and hard worker... ddefinitely he deserve the honor and wish him all success in his attempts

Excellent work done by mr manoj sharma.i will pray for his brightful future and successful life.

Sincere congratulations on your hard earned success

Congratulations 👍👍👍💐💐💐

Congratulations dear!!! 💐

Congratulations... Best sir

Congratulations sir 🙏🙏

Congratulations sir.Best wishes for future

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है