AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सात दिवसीय श्री शिव महापुराण पाठ का आज सोमवार से लल्ला बाबा बगीची सुखलिया इंदौर मैं हुआ प्रारम्भ

 Abslm 21/12/2020 इंदौर 



कोरोना वायरस को नष्ट कर,भारत को अंतरराष्ट्रीय महाशक्ति बनाने की कामना  के साथ आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा श्री लल्ला बाबा बगीची सुखलिया इंदौर में आज सोमवार से सात दिवसीय शिव महापुराण का प्रारंभ श्री रामदास महाराज जी,श्री नरेशानंद महाराज जी, संघ अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश,महासचिव आर,के शुक्ला, किरण राठौर की मोजुदगी में हुआ।

श्री रामदास महाराजजी के आशीर्वाद से,सन्तश्री नरेशानंद भारतीजी के मुखागरविन्द से 11,30 से 1,30 बजे तक होने वाली शिव महापुराण की  पूर्ण आहूति 27 दिसम्बर रविवार को हवन- पूजन  भोजन प्रशादी पत्रकार सम्मान,मास्क वितरण के साथ होंगी।

उक्त जानकारी देते हुए आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव महानगर प्रभात ऊर्जा,mpu बेब न्यूज चैनल के एडीटर इन चीफ कमलेश श्रीवंश, महासचिव, आर,के शुक्ला,कार्यालय मंत्री मुकुल खत्री,अशोक कुमावत,सुजीत गहलोत,बाबुलाल कुमावत,ने बताया की आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार पत्रकार संघ के द्वारा इंदौर के प्रमुख धार्मिक स्थलो सहित भोपाल और दिल्ली में 11 शिव महापुराण पाठ कराया जायेगा,जिसका प्रारम्भ 21 दिसम्बर सोमवार से हो गया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है