abslm 9/2/2021श्रीराम सोनी
प्रशासन की संवेदनहीनता और लापरवाही
रेडियो और पान मसाला बेचने की दुकान चलाने वाले शंकर लाल सैनी कि अतिक्रमण हटाते समय गई जान
सीकर शहर में जयपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने आए दस्ते में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अपना अतिक्रमण स्वयं हटा रहे दुकानदार को दस्ते में शामिल लोगों द्वारा धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया।
तुरंत ही दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जयपुर रोड पर रेडियो की दुकान पर पान मसाला बेचने वाले शंकर लाल सैनी पुत्र नारायण लाल माली अपनी दुकान पर बैठा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता वहां पर आया दस्ते के कहे अनुसार वह अपना सामान समेटने लगा तभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही दस्ते में शामिल एक पुलिस कर्मी ने उसको धक्का मार दिया।
संवेदनहीनता की हद तो तब हो गई जब अतिक्रमण दस्ते में मौजूद टीआई को यह पहले ही बता दिया गया था कि दुकानदार का हार्ट का ऑपरेशन हुआ है और वह खुद ही अपना अतिक्रमण हटा रहा है उसे कुछ मिनट की मोहलत दी जाए।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है