AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किसान सम्मेलन एवं पदयात्रा कार्यक्रम में पहुँचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित

 ABSLM 10/2/2021मयूर परमार 




कोटा (बिलासपुर)आज कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदा में काले कृषि कानून के विरुद्ध भव्य किसान सम्मेलन एवं पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी जी कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री आदित्य दीक्षित जी एवं रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रमेश सूर्या जी उपस्थित रहे।

 


 

 

इस किसान सम्मेलन के दौरान पदयात्रा का भी आयोजन ग्राम परसदा से पीपरखूँटी मानपुर तक किया गया इस किसान सम्मेलन की शुरुआत ग्राम पंचायत  परसदा में की गई इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने काले कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार को जमकर घेरा वह इसे किसान विरोधी बताया तथा शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी राजीव न्याय योजना के बारे में भी समस्त क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया कि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के धान को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है।



इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सिंह चौहान एवं रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या ने भी केंद्र की सरकार को जमकर कोसा व इस काले कानून को किसान विरोधी बताया वह इसे किसानों के साथ छलावा बताया। एवं कहा कि हम समस्त कांग्रेसी इस किसान आंदोलन में काले कानून के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं।




तथा इस संबंध में बहुत से कांग्रेस नेताओं एवं वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखें जिनमें जनपद सदस्य एवं पंचायत सरपंच तथा गांव के तथा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ किसान लोगों ने इस काले कानून का जमकर विरोध किया तत्पश्चात ग्राम परसदा से पीपरखूँटी मानपुर तक किसान पदयात्रा का आयोजन किया गया।


तथा पदयात्रा समाप्त होने के पश्चात ग्राम पीपरखूँटी में भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री विजय केसरवानी जी श्री आदित्य दीक्षित जी श्री रमेश सूर्या जी श्रीमती माया मिश्रा जी एवं आदि अन्य नेताओं ने काले कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया तथा इस काले कानून को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का वचन दिया इस दौरान श्री विजय केसरवानी जी ने देश में हो रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी किसानों के संबंध में गहरा दुख व्यक्त किया।

 


 तथा श्री केसरवानी ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी एवं उनका तत्काल निराकरण किया जिसमें क्षेत्रवासियों की मांग पर ग्राम परसदा में नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की बात पर पूरा भरोसा एवं आश्वासन दिया तथा गांव में पचरी निर्माण की मांग पर भी गाँव मे पचरी निर्माण की घोषणा की एवं अन्य समस्याओं की भी तत्काल जल्द से  जल्द निराकरण करवाने की बात कही।

 इस दौरान सभी ने पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सिंह चौहान,लच्छू महराज,कुलवंत सिंह, माया मिश्रा, अहमद कुरैशी, प्रदीप गुप्ता, मयूर परमार,संजू चौहान,नीरज राजपूत, जयराज दिक्सित,प्रताप द्विवेदी, अफजल खान,देवेन्द्र कौशिक,बबलू अहिरवार,शैलेश गुप्ता,धनसिंह आर्मो,राजू ठाकुर,मधु पांडे,गोलू सरपंच परसदा,जनपद सदस्य,धूमा सरपंच,धनरास सरपंच,करगीखुर्द सरपंच एवं भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।




निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है