AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

51 ट्राली तूड़ी व शैड के लिए चद्दरें कृष्ण राठी द्वारा नंदीशाला मे भेंट पर अध्यक्ष योगी दीपक चौहान ने किया आभार व्यक्त

abslm 14/3/2021 Skmittal सफीदों 



प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जेजेपी जिला जींद अध्यक्ष कृष्ण राठी साहनपुर ने नगर के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम के विकास कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कृष्ण राठी ने यहां पर गौवंश के चारे के लिए 51 ट्राली तूडी व करीब 75 हजार रूपए मूल्य की चद्दरें शैड बनाने के लिए भेंट की है। उनके इस सहयोग के लिए नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान ने कृष्ण राठी का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि नंदी गौसेवा धाम में चल रहे विकास कार्यों को देखने कृष्ण राठी रविवार को अपने साथियों के साथ यहां पर पहुंचे। यहां आने पर अपनी ओर से तूड़े व शेड की चद्दरों की सहायता नंदिशाला धाम में प्रदान की। इस अवसर पर कृष्ण राठी ने गुड़ व चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। नंदी गौसेवा धाम के अध्यक्ष योगी दीपक चौहान ने कहा कि समाजसेवी कृष्ण राठी ने नंदीशाला के विकास में पहले भी बहुत सहायताएं उपलब्ध करवाई हैं और आज फिर से यहां पर इतना बड़ा सहयोग प्रदान किया है। निश्चित तौर पर गौमाता के आशीर्वाद से कृष्ण राठी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे। 



इस मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष एवं नंदीशाला कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद शर्मा ने बताया कि कृष्ण राठी ने भविष्य में भी 5 एकड़ भूमि पर नंदी शाला के गौवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि नंदीशाला के सुधार एवं विकास कार्य के लिए ऐसी ही सेवा भावना रखने वाले समाजसेवियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा व सुरक्षा ही इस कलियुग में सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है। समाज के हर वर्ग को गौवंश के विकास के बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी व नंदी गौसेवा धाम के अध्यक्ष योगी दीपक चौहान के अलावा सन्नी, प्रीतू, दीपक भुसलाना व गौरव शर्मा मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है