AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर।

abslm 14/3/2021 Skmittal सफीदों 



 शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर नहर पुल स्थित जेसीज भवन में आगामी 20 मार्च को नेशनल इंटिग्रेटिड फोरर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (नीफा) के सौजन्य से वुमेन इरा फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 100 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। वुमेन इरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीतांजलि कंसल ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष पर इस रक्तदान शिविर को "संवेदना एक छोटी सी पहल" नाम दिया गया है। यह रक्तदान शिविर को हमारा नमन है। ये रक्तदान शिविर देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं और इन शिविरों को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। इस शिविर में रक्तदाताओं का रक्त का संग्रहण का कार्य दिल्ली से आई टीम करेगी।


 

उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य उन असंख्य शहीदों को याद करना है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। हमें शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। आज इन्हीं शहीदों व देश के जवानों की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। ऐसे में हम सबका परम कर्तव्य बनता है कि हम भी हमारे शहीदों व जवानों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है