AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का अधिकारी बन ठग ने बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर ठगे 6-6 हजार। पुलिस में दी शिकायत

abslm 28/03/2021Skmittal सफीदों : 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का अधिकारी बन एक ठग द्वारा बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से 6-6 हजार रूपए ठगने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सफीदों सिटी पुलिस में की है। ठगी का शिकार सफीदों की शिव कालोनी के पीडि़त सतनारायण जैन ने बताया कि 25 मार्च की दोपहर को मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति उनकी कालोनी में आया और उसने अपने आप को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का अधिकारी बताते हुए अपना नाम अशोक कुमार बतलाया।  उसने कालोनी के लोगों से कहा कि वह विभाग की ओर से राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे करने के लिए आया है। वह सर्वें करने के उपरांत उनके बीपीएल राशन कार्ड बनवा देगा, बशर्ते उसे प्रति राशन कार्ड 6-6 हजार रूपए देने होंगे। तसल्ली के लिए उसने उपस्थित लोगों को बहुत सारे राशन कार्ड व अन्य कागजात दिखाए। उसके झांसे में आकर मेरे सहित कई लोगों ने उसे 6-6 हजार रूपए थमा दिए। 



उससे अगले दिन कालोनी के लोग अपने राशन कार्ड लेने के लिए नगर के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पहुंचे तो वहां पर बताया गया कि उनके यहां कोई राशन नहीं बने है तथा विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी इस कार्य के लिए नही गया है तथा ना ही कोई सर्वें करवाया गया है। विभाग के अधिकारियों की बात सुनकर वे हक्के-बक्के रह गए तो अधिकारियों ने कहा कि उनके साथ राशन कार्ड बनाने के नाम ठगी हुई है। 

लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी को पकड़ा जाए ताकि ओर लोग ठगी का शिकार ना हो। सतनारायण जैन ने बताया कि आरोपी का चेहरा कालोनी के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है