abslm 28/03/2021 Skmittal सफीदों :
गुरू गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल सफीदों में भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत्त गांव पाजू कलां के धु्रव कुमार ने बीएसएफ टैक्रिकल परीक्षा की बीसीए गु्रप में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया है। धु्रव की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर के साथ उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रांगण में स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी साधूराम बंधू इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे। स्कूल की ओर से धु्रव कुमार का फूलों की मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। अपने संबोधन में गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने कहा कि मेहनत का फल बेहद मीठा व सुखद होता है। धु्रव कुमार युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने सामान्य परिवार में जन्म लेकर इतने बड़े मुकाम को हासिल किया है। धु्रव कुमार के इस महान कार्य पर सफीदों क्षेत्र ही बल्कि पूरे प्रदेश को नाज है।उनका धु्रव कुमार को आशीर्वाद है कि वे दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की करके क्षेत्र का नाम रोशन करें। अपने संबोधन में धु्रव कुमार ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे गुरूजनों व माता-पिता का आशीर्वाद तथा प्रोत्साहन है। वे सदैव उनके बताए गए मार्ग पर चलकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है