AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

फुटकर विक्रेताओं रेहड़ी वह मांसाखोरों को सब्जी मंडी में जगह खाली करने का नोटिस। विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शनABSLM

ABSLM 16//3/2021 Skmittal सफीदों : 



सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेताओं रेहड़ी वालों एवं मासाखोरो को जगह खाली करने का नोटिस मिलने पर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने मोजुदा पार्षद गौरव रोहिल्ला की अगुवाई में प्रशासन एवं मार्किट कमेटी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित दुकानदारों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।  गौरव रोहिल्ला वार्ड 13 से पार्षद हैं एवं समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। सफीदों में कहीं भी कोई समस्या हो तुरंत समाधान का प्रयास करते हैं

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेता रेहड़ी वाले एवं मासाखोर लगभग पिछले 40-50 वर्षों से यहां काम कर रहे हैं। यहां से लगभग 400 परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। सब्जी मंडी से जगह खाली करने का नोटिस मिलने से 400 परिवारों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। इस समस्या पर वार्ड 13 के पार्षद समाजसेवी गौरव रोहिल्ला इनके पक्ष में खड़े हुए और सब्जी मंडी के गेट पर धरना-प्रदर्शन की अगुवाई की। गौरव रोहिल्ला ने कहा कि सब्जी मंडी के एक व्यक्ति द्वारा बार-बार सी एम विण्डो में शिकायत करने पर मार्किट कमेटी प्रशासन ने जगह खाली करने के नोटिस दिए हैं। बार बार मार्किट कमेटी द्वारा नोटिस देने व मुनादी से तंग आकर आज सब्जी मंडी के सभी दुकानदार दुकान बंद करके गौरव रोहिल्ला की अगुवाई में सब्जी मंडी के गेट पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये और प्रशासन एवं मार्किट कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और कहा कि सीएम विंडो लोगों के फायदे के लिए बनाई गई है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका गलत प्रयोग किया जाता है। जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। बता दें कि मार्किट कमेटी द्वारा पहले 4 मार्च तक का समय दिया गया था। फिर मुनादी करवा कर आज मंगलवार साढ़े तीन बजे तक स्वयं कब्जे हटाने का समय दिया था। 

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मार्किट कमेटी सचिव अनिल दीक्षित मौके पर पहुंचे और जल्द ही कमेटी का गठन कर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही इस धरने को खत्म करने की अपील की।

प्रैस से बातचीत में मार्किट कमेटी सचिव ने कहा कि शिकायत के आधार पर नोटिस जारी किए गए हैं। फुटकर विक्रेताओं रेहड़ी वालों वह गरीब मजदूर के अनुरोध पर कि वे वर्षों से यहां काम कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं पर कहा कि प्रशासन से बात हो गई है जल्द ही कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। और कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सब्जी मंडी की समस्याओं पर कहा कि शौचालय और पुराने शैड की जगह नए बड़े शैड का प्रपोजल डाल दिया है। सब्जी मंडी के एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत पर मार्किट कमेटी सचिव ने कहा कि उस व्यक्ति को मेरे से ज्यादा तो आप लोग अच्छी तरह जानते हो। उस व्यक्ति से मिल कर समाधान कर लिया जाएगा।



गौरव रोहिल्ला द्वारा इस समस्या के समाधान पर मौके पर मौजूद भाजपा जिला मंडलाध्यक्ष हरिश शर्मा जी से पूछने पर हरिश शर्मा ने कहा कि वो इस समाधान का श्रेय एक व्यक्ति को ना देकर पूरी सब्जी मंडी के दुकानदारों को देते हैं जिन्होंने एकजुट होकर इस प्रदर्शन को कामयाब बनाया। 

पार्षद गौरव रोहिल्ला ने मार्किट कमेटी सचिव का धरना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन देने पर आभार व्यक्त किया। और कहा कि धरना प्रदर्शन करने वालों को ही जाकर अपना मांगपत्र सौंपना पड़ता है लेकिन आज प्रशासन स्वयं धरना स्थल पर आया है। और हमे उम्मीद है कि समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा। सब्जी मंडी के सभी सदस्यों दुकानदारों एवं रेलवे रोड के दुकानदारों का भी इस मौके पर एकजुटता दिखाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलराज सैनी, सचिव रघुबीर शर्मा व शीतल गर्ग, कैशियर रमेश, मांसाखोर के प्रधान सुरेश प्रजापत, योगेश, राजेश, दीपक शर्मा, सतीश भाटिया, राजू जोगी, अनिल गोयल, दर्शन सैनी, बलबीर

 देवेन्द्र सहित सब्जी मंडी के सभी दुकानदार  उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है