ABSLM 13/03/2021-Skmittal सफीदों
सब्जी मंडी में पुराने शैड को हटाने के चलते मार्किट कमेटी व दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। जिस कारण शैड को हटाने की कार्यवाही को रोक दिया गया है। पुराने शैड को हटाने दोरान कई लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पहले ही आये दिन की शिकायत बाजी से सब्जी मंडी के दुकानदार व मासाखोर खासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा के नेतृत्व में सब्जी मंडी के दुकानदारों व मासाखोरों के साथ मार्किट कमेटी सचिव को सब्जी मंडी में बातचीत के लिए बुलाया जिससे समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।
इस अवसर पर हरीश शर्मा ने कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान नये शैड के निर्माण के साथ ही होगा । मार्किट कमेटी सचिव ने कहा कि उच्च अधिकारियों को नये शैड के लिये अवगत कराया जाएगा जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके । सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से चले इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । सब्जी मंडी दुकानदारों में बलराज सैनी, MC नवीन भाटिया, राजेश भाटिया, किशन चंद भाटिया, शीशपाल सैनी, शैंकी नितिन कुमार, प्रहलाद, सरदार हैप्पी सिंह, पप्पू भाटिया, रणबीर सिंह बुरा, आयूब खान, व रेहड़ी व फड़ी लगाने वालों में दीपक शर्मा, सतीश भाटिया, राजू जोगी, अनिल गोयल, दर्शन सैनी, सुरेश प्रजापत , बलबीर व भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष मदन गोयल, विजेन्दर मलिक, सतबीर लाड़वाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल, सचिव ईश्वर बुआनिवाल आदि कई लोग मौके पर मौजूद रहे ।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है