abslm 24/Skmittal सफीदों :
पार्टी के वरिष्ठ नेता भीम सिंह मलिक की अगुवाई में हाट रोड़ सफीदों में आम आदमी पार्टी कार्यकत्ताओं ने शहीदों को याद किया और शहीदों की प्रतीमाओं पर पुष्पांजली अर्पित की। अपने संबोधन में भीम सिंह मलिक ने कहा कि आज शहीदी दिवस पर पूरा देश शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद कर रहा है। इन्ही शहीदों की बदौलत आज हम खुली व आजादी की सांस ले रहे हैं।
अगर स्वतंत्रता सेनानी अपना अतुल्य बलीदान नहीं देते तो आज भी हम गुलामी जंजीरों में जकड़े हुए होते। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इन शहीदों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन व देश को आगे बढ़ाएं।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है