abslm 24/3/2021 Skmittal सफीदों :
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरू नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर हाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि डीएसपी जगाधरी राजेंद्र कुमार ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि समाजसेवी सुरेश गुप्ता, पालिका अध्यक्ष सेवाराम सैनी व नगर पार्षद विक्रम सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान श्याम स्वामी पाजू व समाजसेवी संजय शर्मा ने की। शिविर में रेडक्रॉस दिल्ली से आई टीम ने रक्तदानियों का रक्त संग्रहित किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि डीएसपी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाजसेवा में अपना हरसंभव सहयोग देना चाहिए। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि दान के रूप में दी गई खून की चंद बूंदें किसी जरूरतमंद को नवजीवन प्रदान करती हैं।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है