AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हमले में व्यक्ति घायल, गंभीरावस्था में किया पीजीआई रैफर।

abslm 31/03/2021 Skmittal सफीदों :


उपमंडल के गांव रामनगर में पुरानी रंजिश में दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में बुरी तरह से घायल सतीश को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जानकारी देते हुए घायल सतीश ने बताया कि वह गांव की चौपाल में बैठा हुआ था कि गांव के विनोद और प्रमोद वहां आए और उसे अकेला देखकर उस पर डंडो-बिंडों से हमला बोल दिया तथा उसे असले के बट से वार किया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। सतीश ने बताया कि उसने कई महीनों पूर्व आरोपी की नाजायज असले की पुलिस में शिकायत दी थी और उसी की रंजिश निकालने के लिए उस पर यह हमला किया गया है।

 बुरी तरह से घायल सतीश को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है