abslm 31/03/2021 Skmittal सफीदों :
होली पर्व पर जयपुर निवासी पवन की नागक्षेत्र सरोवर में डूबने से मौत हो गई। गोताखोर की मदद से व्यक्ति के शव को सरोवर से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक गांव जयपुर निवासी सफीदों शहर में टेलरिंग का कार्य करता था और वह सांय को नागक्षेत्र सरोवर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आया हुआ था। पूजा-अर्चना से पूर्व वह सरोवर की पौडियों में हाथ-पांव धोने के लिए उतरा ही था कि उसका पांव एकदम से फिसल गया और कुछ ही देर में सरोवर की विशाल जलराशी में समा गया। मंदिर में आए किसी श्रद्धालु ने व्यक्ति को सरोवर में डूबते हुए देखा।
श्रद्धालु ने घटना की सूचना प्रशासन व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई। प्रशासन की ओर से पहुंचे नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने नरवाना से गोताखोर बबली को बुलाया लेकिन तब तक रात गहरा गई थी।
सुबह गोताखोर बबली नागक्षेत्र सरोवर पर पहुंचा और उसने पवन की तलाश शुरू की। थोडी ही देर में पवन का शव सरोवर की गहराई में मिल गया और उसे बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही देर में मृत्तक के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव की पहचान कर ली। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है