abslm 28/3/2021 Skmittal सफीदों :
राजकीय पीजी कॉलेज सफीदों में सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सोसाइटी के अध्यक्ष उमेद दहिया व राहुल रिटोली की अध्यक्षता में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने आपस में पानी फ्री होली खेलकर शांति व भाईचारे का संदेश देने के साथ-साथ जल बचाओं अभियान पर भी जोर दिया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता विकास कंसल विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में विकास कंसल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। इस त्यौहार पर सभी रंगों में सरोबार होकर सभी मतभेद भुला देते है। इस मौके पर राहुल मेहरा, विकास, मुकुल शर्मा, सागर, मुकेश व रोहित मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है