abslm 28/3/02021 Skmittal सफीदों :
नगर के जींद रोड़ पर स्थित नंदी गौसेवा धाम में पराली के ढेर में अज्ञात कारणों से आज दोपहर को अचानक आग लग गई। आग को किसी तरह गौभक्तों ने जेसीबी व फायर ब्रिगेड मदद से काबू पाया गया। बता दें कि यह पराली नंदी गौसेवा धाम में गौवंश का पेट भरने के लिए चारे के लिए प्रयोग किया जाता है। इस ढेर में आज दोपहर को अज्ञात कारणों से इसमें भीषण आग लग गई। वहां मौजूद गौसेवकों ने आग लगने की सूचना नंदीशाला के संचालक दीपक चौहान व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर दीपक चौहान मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर आग आगे बढ़ने से रोकने के लिए पराली के ढेर को कई भागों में बंटवाया।
कुछ ही देर में फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई और उसने आग को किसी तरह से काबू पाया। दीपक चौहान ने बताया कि आग पर काबू पाया लिया गया है लेकिन चारे को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है