abslm 9/3/2021
Skmittal सफीदों : किसान संगठन के एक प्रतिनिधि राजेश जामनी ने दावा किया कि दिल्ली मे धरने के चलते गेहूं की कटाई मे किसानों को कोई दिक्कत नही होगी। गेहूं की कटाई के दौरान धरने पर बुजुर्गों व महिलाओं की हाजरी देखने वाली होगी। इस कटाई के सीजन मे किसान एकता और भाईचारे का मिसाल देखने को मिलेगी। किसान संगठन के प्रतिनिधि राजेश जामनी ने कहा कि हजारों की संख्या में किसानों के ट्रैैक्टर दिल्ली मे आवासीय कालोनियों की गलियों मे हैं।
जहां से निकलना अभी मुमकिन नही है। उन्होने बताया कि दिल्ली मे आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका निभा रहे किसानों की निगाह दिल्ली मे धरने में शामिल हर किसान के खेत पर रहेगी। जिनके पास साधन उपलब्ध हैं वे ऐसे किसानों का सहयोग करेंगे।
राजेश ने बताया कि सफीदों क्षेत्र से दिल्ली धरने में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़ कर रही है। अब हर गांव से महिलाओं के जत्थे दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होने बताया कि फिलहाल गांव गांगोली से ही करीब दस क्विंटल दूध व अन्य राशन सामग्री हर रोज दिल्ली पहुंच रही है और यह सिलसिला इस महीने और भी दर्जन भर गावों से शुरू होगा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है