AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान बने पालेराम राठी

abslm 25/03/2021 Skmittal सफीदों : 

सुभाष जैन की अध्यक्षता में कच्चा आढ़ती संघ सफीदों की बैठक नई अनाज मंडी में संपन्न हुई। बैठक में बीते वर्ष का लेखा-जोखा संघ के कोषाध्यक्ष मदनलाल गोयल ने प्रस्तुत किया। बैठक में आढ़तियों ने अपनी समस्याएं रखी और उन समस्याओं पर चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात प्रधान अनुज मंगला ने अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा बैठक में सौंप दिया जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद नए प्रधान के चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया। सभी आढ़तियों के सुझाव से विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पालेराम राठी का नाम सामने आया जिस पर उपस्थित आढ़तियों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ पालेराम राठी के नाम पर अपनी सहमति जता दी। 


सभापति ने पालेराम राठी के प्रधान नियुक्त किए जाने की घोषणा की। आढ़तियों ने पालेराम राठी का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में पालेराम राठी ने कहा कि आढ़तियों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मंडी की भलाई के लिए वे दिन-रात एक करके कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष जैन, विजेंद्र मलिक, मंगत गोयल, राजमोहन राणा, अमित गर्ग, सुल्तान शर्मा, सुधीर मलिक, भरत सिंह सैनी, सुनील बुरा, जोगिंद्र पहलवान,अतुल मंगला, ललित मंगला व अक्षय जैन मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है