abslm 26/03/2021मयूर परमार
कोटा-- बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में सहकारी विपणन समिति द्वारा शासन के आदेशों एवं नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। तथा दुर्भाग्य की बात तो यह है कि यह पूरा काला कारनामा पिछले कई सालों से संबंधित समस्त अधिकारियों की साँठगाँठ व मिलीभगत से चल रहा है।
बेख़ौफ़ भ्रस्टाचार की सारी हदें पार करते हुये कोटा ब्लॉक में सहकारी विपणन संस्था द्वारा 12 शासकीय उचित मूल्य की दुकान अर्थात शासकीय राशन दुकान संचालित की जा रही है जो कि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशों एवं नियमों को आँखे दिखा रहा है। तथा यह शर्मनाक कृत्य पिछले कई सालों से अधिकारियों की साँठगाँठ से चल रहा है
जबकि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के अनुसार पूरे राज्य में कोई भी अभिकरण अर्थात समूह,संस्था एवं समिति आदि जो भी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान चलाने के लिये पात्र है वह किसी भी स्थिति में 3 राशन दुकान से अधिक का संचालन नही कर सकते।किन्तु राज्य सरकार का यह आदेश कई सालों से कोटा विकासखंड में संबंधित भ्रस्ट अधिकारियों की वजह से लागू नही हो पा रहा है।
अगर इस सम्बंध में शीघ्र उचित कार्यवाही शासन व प्रशासन द्वारा नही की जाती है तो इस पूरे मामले की शिकायत संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव एवं विभागीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल से की जावेगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है