abslm 25/03/2021 Skmittal सफीदों :
भाजपा मण्डलाध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीन संयोजक डा. सुभाष थरेजा व सहसंयोजक रिंकूू जांगड़ा के सहयोग से नागरिक अस्पताल में शिविर लगाया गया। बता दें कि कल भाजपा कार्यकत्ताओं ने शहर में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया था।
शिविर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ उन्हे आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यकर्ताओं ने वैक्सिन लगवाने वाले लोगों को घर से लाने व वापिस छोडऩे की भी व्यवस्था कर रखी थी। वैक्सिनेशन के लिए आए वयोवृद्धों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
93 वर्षीय भाजपा अध्यक्ष मास्टर रघुबीर शरण अपने पुत्र एवं पुत्रवधू संग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मा. मनसा राम मित्तल, सुरेश दीवान, रमेश शर्मा, परदेसी लाल, अजित वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रामरति वर्मा के अलावा 125 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अपने संबोधन में हरीश शर्मा ने लोगों ने आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी एहतियात बरते। मास्क पहने तथा हाथों को साफ रखें। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल, मीडिया सलाहकार एडवोकेट कृष्ण गोपाल, शीशपाल तुसामड़, सौरभ कौशिक, गौरव भाटिया व अभिषेक दीवान विशेष रूप से मौजूद थे



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है