abslm मयूर परमार 23/3/2021
बिलासपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत कोटा में वार्ड नंबर 6 की पार्षद श्रीमती मनोरमा आदित्य दीक्षित द्वारा भीषण गर्मी एवं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए एवं वार्ड वासियों की मांग पर वार्ड नंबर 6 में आज नया बोर खनन करवाया गया।
कोटा के वार्ड क्रमांक छह में विगत कई वर्षों से ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की भारी समस्या वार्ड वासियों को झेलनी पड़ती थी जिसका मुख्य कारण गर्मी के समय में भूमिगत जल का स्तर गिर जाने के कारण जल की उपलब्धता ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी।जिससे कि वार्ड वासियों को हमेशा जल की आपूर्ति बनी रहे एवं पेयजल की कभी भी कोई भी परेशानी ना हो वार्ड वासियों ने इस जनहित के कार्य हेतु वार्ड पार्षद श्रीमती दीक्षित जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है