AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्कूल में पीने के पानी की किल्लत। लगवाया समर्सिबल पंप

abslm सफीदों 13/03/2021: 


पाजू कलां गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे एवं अध्यापकों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए प्राचार्य नरेश वर्मा के निवेदन पर समाजसेवी यतनपाल कोहार ने विद्यालय में समर्सिबल पंप लगवाया है। इस पंप को लगवाने से पहले समाजसेवी यतनपाल कोहार व प्राचार्य डा. नरेश वर्मा ने भूमि पूजन किया। 



इस अवसर पर डा. नरेश वर्मा ने कहा कि जिस गांव में यतनपाल कोहार जैसे समाजसेवी रहते हैं और वे स्कूल के विकास की ओर ध्यान देते हैं तो उस स्कूल का विकास निश्चित है। इस समर्सिबल के लगने से विद्यालय में बच्चों को शुद्ध जल तो उपलब्ध होगा। साथ ही साथ स्कूल के पेड़-पौधों में भी हरियाली आएगी। इस मौके पर राजकुमार, केदार सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, शारदा बंसल, बृजानंद, हरीश कुमार, जयभगवान, पवन कुमार व नरेश कुमार मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है