abslm 10/3/2021
Skmittal सफीदों : दिनांक 09/03/2021 को हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग जी के जन्म दिवस पर हरियाणा भर से आए गणमान्य व्यक्तियों व सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रवण कुमार गर्ग का पगडिय़ों, बूकों और फूलों की मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार गर्ग जी ने अपना जन्मदिन क्षेत्र की गौशालाओं में जाकर गौसेवा करके सादगी से मनाया। गर्ग जी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जन्म और पूरा जीवन गौसेवा को समर्पित है और हमेशा रहेगा। वहीं अपने संबोधन में श्रवण कुमार गर्ग जी ने कहा कि मैने अपने जीवन का ज्यादातर समय गौसेवा में बिताया है और जीवन का अंतिम क्षण भी गौसेवा में बिताना चाहता हुं।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गौसेवा से जुड़ी हुई सभी संस्थाएं व गौशालाएं प्रगति के पथ पर अग्रसर है और गौसेवा व संवर्धन में नित नए आयाम स्थापित कर रही हैं। बेसहारा गौवंश को गौशालाओं व नंदीशालाओं में पहुंचाया जा रहा है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौवंश के संरक्षण, संवर्धन व नस्ल सुधार पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सरकार व गौसेवा आयोग के प्रयासों से गौशालाओं में पंचगव्य, दूध व घृत का उत्पादन चल रहा है और देसी गाय के गोबर व गौमूत्र से बने उत्पादों तथा गौ आधारित जैविक खेती आदि पर जोर देकर गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना पर काम चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की गौशालाएं किसी से मांगने की बताए समाज को देने का काम करेगी।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है